Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जलालाबाद (होशियारपुर)। Punjab News:  आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज कहा कि पिछली सरकारों की नशा तस्करों से मिलीभगत होने के कारण नशों ने राज्य को अपनी चपेट में ले लिया था। नशा मुक्ति यात्रा के दौरान जन समूह को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों द्वारा बहुत ही भावुक लहजे में दुख-तकलीफें साझा की गईं जिससे सिद्ध होता है कि पिछली सरकारों ने नशों से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की इस अनदेखी के कारण ही नशों की लानत ने पैर पसार लिए थे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने न सिर्फ नशा बेचने वालों को संरक्षण दिया बल्कि उन्होंने खुद अपने सरकारी वाहनों में यह कारोबार चलाया।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नशों के खतरे के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने नौजवानों को इस लानत का शिकार नहीं होने देगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नशों की आपूर्ति लाइन तोड़ने के उपरांत राज्य सरकार का मुख्य ध्यान अब नशा पीड़ितों के पुनर्वास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही नशा छुड़ाओ केंद्रों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों की यह बुराई रातों-रात नहीं पैदा हुई बल्कि सालों से इसने अपने पैर पसारे हैं, जिससे पिछली सरकारों के दौरान अनगिनत परिवार नशों के शिकार हुए। उन्होंने कहा कि नशों ने राज्य की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है, जिससे उनके परिवारों को बेहद दुख सहना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार न सिर्फ नशे की आपूर्ति लाइन तोड़ रही है बल्कि राज्य सरकार नशा पीड़ितों के पुनर्वास पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस समस्या को आम लोगों के सक्रिय सहयोग से ही हल किया जा सकता है।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि नशों के खात्मे के लिए राज्य सरकार दोहरी नीति अपनाएगी, जिसके तहत एक तरफ नशा तस्करी को रोका जाएगा और दूसरी तरफ नशों की लानत से निपटने के लिए नौजवानों की सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पंजाब नशों की दलदल से बाहर होगा और देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समय की मांग है कि पंजाब दुनिया भर में अपनी पुरातन शान फिर बहाल करे और हर क्षेत्र में दुनिया का ध्वजवाहक बनकर उभरे।

‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम की शानदार सफलता

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम की शानदार सफलता के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह देखकर बड़ी तसल्ली होती है कि वह गांव जो नशों के मारू प्रभाव के तहत थे, अब राज्य सरकार के साझा प्रयासों के कारण नशा मुक्त हो रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली राज्य सरकारों द्वारा नशा तस्करों को संरक्षण दिया जाता था, पर अब 10,000 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 8500 बड़ी मछलियां हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि नशों के विरुद्ध जंग को जमीनी स्तर पर ले जाया जाएगा और राज्य के लगभग 13000 गांवों से संपर्क बनाया जाएगा।

3000 बड़े गांवों में 3000 जिम बनाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा को सकारात्मक ढंग से इस्तेमाल करने के लिए पंजाब सरकार राज्य के हर गांव में स्टेडियम बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने के लिए 3000 बड़े गांवों में 3000 जिम बनाए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य ने पहले ही अपने नौजवानों को लगभग 54000 नौकरियां दी हैं और अब हर गांव में नौजवानों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सुचारू योजना बनाई गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में चूड़ा पहनकर आई महिला को लोगों ने दबोचा, कर रही थी ये गंदा काम Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर Supreme Court News: जज बनने के लिए बदल गए नियम, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, जानें नए नियम Operation Sindoor: सेना के दावे को एसजीपीसी ने किया खारिज, हरमिंदर साहिब में नहीं लगाया था एयर डिफें... America News: अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, पढ़े पूरी खबर School Summer Vacations: स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे School Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानें देश में सोने-चांदी की नई कीमतें Holiday News: पंजाब में इस दिन छुट्टी की घोषणा, पढ़ें सरकार का आदेश Punjab Weather Update: पंजाब में आज सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने इस दिन बारिश का अलर्ट किया जारी Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स