Sikandar: दबंग सलमान की सिकंदर मूवी अब OTT पर मचाने वाली है धमाल, जाने कब होगी रिलीज?

Daily Samvad
4 Min Read
Salman Khan
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Sikandar: सलमान खान की एक्‍शन-ड्रामा फिल्‍म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, त्‍योहार के जश्‍न के माहौल में भी यह फिल्‍म वो कारनामा नहीं कर पाई, जिसकी भाईजान की फिल्‍मों से उम्‍मीद की जाती है। फिर भी बॉक्‍स ऑफिस के इस ‘सुल्‍तान’ का अपना जलवा है। तमाम बुराई, ट्रोलिंग के बावजूद ‘सिकंदर’ ने देश में 110.36 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 184.89 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया। अब चर्चा है कि करीब दो महीने बाद यह OTT पर रिलीज की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

‘गजनी’ फेम एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जाता है। सिनेमाघरों से भले ही इसके लागत की भरपाई नहीं हो पाई, लेकिन OTT की डील, टीवी पर प्रसारण के लिए सैटेलाइट राइट्स और म्‍यूजिक राइट्स के बूते इसने रिलीज से पहले ही अपने बजट का बड़ा हिस्‍सा वसूल लिया था। ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले ही यह खबर आई थी कि OTT पर रिलीज के लिए मेकर्स ने 85 करोड़ रुपये की डील साइन की थी।

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी ‘सिकंदर’

साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन्‍स के बैनर तले बनी ‘सिकंदर’ की OTT रिलीज को लेकर मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फिल्‍म इसी महीने के आख‍िर में 25 मई 2025 को OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो सकती है।

‘सिकंदर’ की कहानी

फिल्‍म की कहानी और प्‍लॉट की बात करें यह राजकोट के राजा संजय राजकोट के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार सलमान खान (Salman Khan) ने निभाया है। अपनी प्रजा के लिए जान लुटाने वाले संजय को उसके चाहने वाले ‘सिकंदर’ बुलाते हैं। फिल्‍म में संजय राजकोट की पत्‍नी साइश्री का किरदार रश्‍म‍िका मंदाना ने निभाया है। वह अपने राजा पति की हर हाल में सुरक्षा करने पर आमदा है। लेकिन ऐसे दिलेर राजा के कई दुश्‍मन भी हैं, जिसमें एक नाम मंत्री राकेश प्रधान के बेटे अर्जुन का भी है। कहानी में आगे कुछ ऐसा ट्विस्‍ट आता है कि साइश्री की मौत हो जाती है।

रानी साइश्री ने अपनी आंखें, दिल और फेफड़ों का अंगदान किया था। पत्‍नी के वियोग में संजय राजकोट अब उन तीन लोगों की जिंदगी संवारने निकल पड़ता है, जिन्‍हें रानी साइश्री के अंग दान में मिले हैं। लेकिन इस कड़ी में उसका सामना मंत्री राकेश प्रधान और उसके गुंडों से होता है, जो संजय से अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है। कहानी में आगे क्‍या होता है, यह जानने के लिए आपको यह फिल्‍म देखनी होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

‘सिकंदर’ की कास्‍ट

‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्‍म‍िका मंदाना के अलावा ‘बाहुबली’ फेम सत्‍यराज, साउथ की सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल, ‘स्‍टाइल’ फेम शरमन जोशी, प्रतीक बब्‍बर, अंजिनी धवन, जतिन सरना, संजय कपूर और नवाब शाह भी हैं। बहरहाल, इन सब के बीच सलमान खान की अगली फिल्‍म की भी चर्चा है। बताया जाता है कि वह अपूर्व लाख‍िया के साथ गलवान घाटी के हीरो महावीर चक्र से सम्‍मानित कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक में काम करने वाले हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *