डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) एक बार विवादों में आ गया है। बता दे कि आज इनकी दुकान पर निहंग सिंहों द्वारा जमकर हंगामा किया गया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक कपल की दुकान पर आज बुड्ढा दल से आए निहंग सिंहों द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। उनका कहना है कि कपल वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।
अश्लीलता फैलाने को लेकर केस दर्ज करने की मांग
उन्होंने मांग की कि उनके खिलाफ थाने में अश्लीलता फैलाने को लेकर केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को पता लग गया कि अश्लील वीडियो उनके द्वारा ही वायरल की गई थी तो उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई?
इसके साथ ही निहंग सिंहों द्वारा कहा गया कि कपल अब अपने बच्चे को वीडियो में लाकर वीडियो बनाने लग गया है, जो कि बेहद निंदनीय है। इसी को लेकर आज दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यहां हम आपको बता दें कि पिछले साल कुल्हड़ पिज्जा कपल की कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद काफी विवाद हो गया था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था।