डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: 15 अक्टूबर 2024 को होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से पहले जिले में कुल 195 पंचायते से सर्वसम्मति से चुनी गई हैं। डिप्टी कमिश्नर ने डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि लोहियां खास ब्लॉक में 28 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गयी है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इसी तरह जालंधर (Jalandhar) वेस्ट ब्लॉक में 25 पंचायतें, फिल्लौर में 24 पंचायतें, नकोदर में 20 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई है। इसके अलावा शाहकोट, भोगपुर, नूरमहल, रुड़कां कलां, मेहतपुर, आदमपुर और जालंधर ईस्ट ब्लॉक में क्रम अनुसार 19, 17, 15, 14, 13, 11 और 9 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई है।
5464 उम्मीदवार मैदान में
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने के बाद सरपंच पद के लिए 1662 और पंच पद के लिए 5464 उम्मीदवार मैदान में है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 1014 मतदान केंद्र बनाये गये है, 15 अक्तूबर को 691 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे, क्योंकि अदालत के आदेश के अनुसार चार गांवों पर स्टे ऑर्डर लागू होंगे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।
स्वतंत्र ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
डिप्टी कमिश्नर ने मतदाताओं से मतदान के दिन जिम्मेदारीपूर्वक एवं स्वतंत्र ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर लगातार द्वारा संबंधित अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है ताकि चुनाव को सफलतापूर्वक करवाया जा सके।