Punjab News: पंजाब सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ कसा शिकंजा

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के खनन और भू-विज्ञान मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goel) ने पदभार ग्रहण करते ही विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे जिसके तहत प्रदेश में अवैध खनन (Illegal Mining) गतिविधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

आज विभाग के अधिकारियों और पुलिस (Police) की संयुक्त टास्क फोर्स ने ज़िला अमृतसर (Amritsar) में बड़े पैमाने पर छापेमारी की।इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए खनन और भू-विज्ञान मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि खनन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।

A joint task force of the mining department and police raided Ajnala in Amritsar
mining department and police raided Ajnala in Amritsar

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस अभियान के दौरान टीम को ज़िला अमृतसर के अजनाला स्थित गांव ढिंगई में अवैध खनन स्थल का पता चला। टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां अनधिकृत खुदाई के सबूत मिले।

पोकलेन मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद

श्री गोयल ने बताया कि टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किए। अधिकारियों ने तुरंत इन उपकरणों का दस्तावेज़ीकरण कर इन्हें ज़ब्त कर लिया।

इस छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों, हरप्रीत सिंह और जसबीर सिंह के बीच संदिग्ध समझौता भी सामने आया, जिसमें मिट्टी की खुदाई के लिए मंजूरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस समझौते की वैधता संबंधी जांच की जा रही है।

अनधिकृत गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसी अनधिकृत गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

A joint task force of the mining department and police raided Ajnala in Amritsar
A joint task force of the mining department and police raided Ajnala in Amritsar

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को खुदाई करने वालों और जमीन मालिक दोनों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों में शामिल संपूर्ण मशीनरी को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।

यह अभियान नए जोश के साथ जारी

श्री गोयल ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध खनन गतिविधि को देखें तो उसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान नए जोश के साथ जारी रहेगा।

गौरतलब है कि इस छापेमारी अभियान की निगरानी अधिकारियों की वर्दियों पर लगे बॉडी कैमरों के माध्यम से की गई। इन कैमरों के ज़रिए लाइव फुटेज को सीधे चंडीगढ़ स्थित स्टेट हेडक्वार्टर में उच्च अधिकारियों ने मॉनिटर किया और इस नवीनतम उपाय के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: मीडिया क्लब का वार्षिक कार्यक्रम कल, वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड स... Punjab News: 30,000 करोड़ रुपए का राजस्व आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया, आबकारी राजस... Punjab News: मंत्री सौंद ने तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू करने के दिए आदेश Punjab News: स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश Punjab News: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई IELTS सैंटरों के लाइसेंस रद्द, जाने वजह Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया पर FIR दर्ज, जालंधर में LDP कोटे वाले प्ला... Punjab News: CM मान की ओर से किसान विरोधी रवैये के लिए मोदी सरकार की आलोचना Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए हवलदार को पकड़ा Punjab News: रिश्वत लेते PSPCL का कर्मचारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू Punjab News: रोजगार के अवसरों के साथ विकास के रास्ते पर बढ़ता पंजाब