डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Cabinet Meeting: पंजाब (Punjab) में आज कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई जिसमें कई मुद्दों पर मुहर लगी है। बता दे कि ये बैठक सुबह 11.30 बजे सीएम आवास पर हुई।
बैठक में लिए कई अहम फैसले
सीएम मान (Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिनमें 300 प्राइवेट डॉक्टरों को सरकार अपने पैनल पर रखेगी, प्रति मरीज इन डॉक्टरों को इंसेंटिव दिया जाएगा।

सरकारी डॉक्टर भी ड्यूटी खत्म करने के बाद सेवाएं देंगे तो उन्हें भी अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। इसके अलावा खनन माफिया पर सरकार लगाम कसेगी। सभी वाहनों में अब जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा, कौन सा वहां कहां से चला और कहां तक पहुंचा खनन विभाग इन पर पैनी नजर रखेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
सोसाइटियों की मनमानियां पर भी लगाम लगाई जाएगी। नियमित ऑडिट और उनकी कार्यप्रणाली की जांच होगी। अब विभागों में पांच लाख रुपये तक की खरीदारी बिना टेंडर के हो सकेगी, अभी तक यह सीमा ढाई लाख रुपये थी, जरूरी चीजों की खरीदारी में काफी समय लगता था।

मिलेगा अलग से विशेष लाभ
इसके साथ ही बॉर्डर पर सेवाएं देने वाले डॉक्टरों और टीचरों को मिलेगा अलग से विशेष लाभ, इस पर सरकार विचार कर रही। इस संबंध में अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। सरकार की तरफ से नई उद्योग नीति तैयार की जा रही है। नीति को लेकर गठित कमेटियों की रिपोर्ट को भी हरी झंडी दी जा सकती है।






