डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) की PPR मार्केट में पुलिस ने रेड कर अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से मालिक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के PPR मार्केट (PPR Market) में स्थित रिपब्लिक हुक्का बार (Hookah Bar) पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसने का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से मालिक समते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि उक्त हुक्का बार एक स्थानीय नेता द्वारा अपने दामाद के नाम पर खुलवाया गया था।। वहीं पुलिस ने मौके से हुक्के और शराब की बोतलें और अन्य सामान बरामद हुआ है। थाना सात के प्रभारी का कहना है कि देर रात जांच चल रही है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














