डेली संवाद, रोपड़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। खबर है कि पुलिस ने अवैध माइनिंग (Illegal Mining) को लेकर रेड की है। इस दौरान वहां से 3 मशीनें जब्त की गई है। वहीं ऑपरेटर मौके से फरार हो गए है।
3 मशीने जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक अवैध माइनिंग के मामले में माइनिंग विभाग ने नंगल (Nangal) में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पुलिस टीम के साथ मौके पर रेड की और 3 मशीनें जब्त कर ली है। वहीं इस दौरान पुलिस को देखकर ऑपरेटर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
ये कार्रवाई नंगल के खेड़ा कलमोट के पास की गई है। बताया जा रहा है कि विभाग को सूचना मिली थी अवैध माइनिंग की जा रही है जिसके चलते माइनिंग विभाग और पुलिस टीम दवरा रेड की गई। पुलिस को देख वहां वहां हड़कंप मच गया।
वहीं मौके का फायदा उठा मशीनों के ऑपरेटर वहाॆ से फरार हो गए और पुलिस ने 3 मशीनों को जब्त कर लिया है। विभाग ने तीनो मशीनें नंगल पुलिस के हवाले कर दी हैं। फिलाहल मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।








