Jalandhar News: जालंधर में ‘आप’ नेताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन

Daily Samvad
5 Min Read
AAP leaders stage strong protest in Jalandhar
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शनिवार को जालंधर में कांग्रेस नेता प्रगट सिंह के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह रोष प्रदर्शन सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो साझा कर लोगों को गुमराह करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश के विरोध में किया गया।

‘आप’ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विपक्ष की इन गैर-जिम्मेदाराना और राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाइयों की कड़े शब्दों में निंदा की। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और अमृतपाल सिंह, जिला अध्यक्ष जालंधर शहरी ने की।

AAP leaders stage strong protest in Jalandhar
AAP leaders stage strong protest in Jalandhar

कांग्रेस पार्टी पूरी तरह विफल रही

दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे। विकासोन्मुखी कार्यों पर सवाल उठाने में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह विफल रही है। इसी हताशा के चलते कांग्रेस नकारात्मक, विभाजनकारी और भ्रामक राजनीति का सहारा ले रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

मीडिया से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष जालंधर शहरी अमृतपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता की भूख में इतनी अंधी हो चुकी है कि उसने न तो धर्म की मर्यादा का ध्यान रखा है और न ही हमारे पूजनीय गुरु साहिबानों के सम्मान को बख्शा है।

विकास कार्यों का विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं

उन्होंने कहा, “जानबूझकर एडिट किए गए वीडियो साझा कर लोगों को गुमराह करना घिनौनी और निंदनीय राजनीति है। पंजाब के जागरूक लोग ऐसी चालों को भली-भांति समझते हैं और विपक्ष को इसका करारा जवाब देंगे।” इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में ‘आप’ सरकार द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक और जनहितैषी विकास कार्यों का विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं है।

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

उन्होंने कहा कि जब विपक्ष कामकाज और शासन के मुद्दों पर भगवंत मान सरकार को घेरने में असफल रहता है, तब वह फर्जी और एडिटेड वीडियो फैलाने जैसी घटिया चालें अपनाता है, जो राजनीति के निम्न स्तर को दर्शाता है। कैबिनेट मंत्री ने ऐसी वीडियो साझा करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया सामाजिक और धार्मिक सद्भाव के लिए खतरनाक है। उन्होंने दोहराया कि सत्ता के लालच में विपक्षी नेताओं ने धर्म, जाति और गुरुओं तक को नहीं छोड़ा, जो किसी भी सूरत में माफ करने योग्य नहीं है।

लोगों को गुमराह कर रही

आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह विपक्ष के झूठे और भ्रामक प्रचार को लगातार बेनकाब करती रहेगी और पंजाब में धार्मिक एवं सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी। मीडिया से बातचीत करते हुए नितिन कोहली, हलका इंचार्ज जालंधर सेंट्रल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जानबूझकर एडिटेड वीडियो के जरिए लोगों को गुमराह कर रही है।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार के विकासोन्मुखी कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष ऐसी नकारात्मक राजनीति कर रहा है, लेकिन पंजाब के लोग सच्चाई को समझते हैं और झूठ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

इस मौके पर उपस्थित नेता

श्री अमृतपाल सिंह — जिला अध्यक्ष, जालंधर शहरी
श्री प्रदीप दुग्गल — जिला अध्यक्ष, जालंधर ग्रामीण
श्री नितिन कोहली — हलका इंचार्ज, जालंधर सेंट्रल
श्री तरनदीप सिंह — दोआबा जोन मीडिया इंचार्ज
श्री आत्म प्रकाश सिंह बब्बलू — दोआबा मीडिया सचिव
श्री संजीव भगत — मीडिया इंचार्ज, जालंधर शहरी
श्री सुभाष भगत — चेयरमैन, मार्केट कमेटी
श्री रिक्की मनोचा — सदस्य, ट्रेड कमीशन
श्री इंदरवंश सिंह चड्ढा — चेयरमैन, जिला ट्रेड कमीशन
श्री रोबिन सांपला — एससी सचिव, दोआबा जोन
श्री हरचरण सिंह संधू — संगठन इंचार्ज, जालंधर वेस्ट
डॉ. अमित — संगठन इंचार्ज
श्री विजय भाटिया — संगठन इंचार्ज
श्री अमित ढल्ल, श्री दीपक शारदा, श्री जतिन गुलाटी — काउंसलर सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *