डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में तीन पंजाबियों के गिरफ्तार होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में भारतीय मूल के तीन कनाडाई नागरिकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन (Brampton) शहर में तीन पंजाबी अरेस्ट किए गए है। आरोपियों की पहचान अमृतपाल खत्रा, गुरतास भुल्लर और मंदीप कौर के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी वाहन चोरी गिरोह से जुडे़ हुए थे।
तीन चोरी की गाड़ियां बरामद
कमर्शियल ऑटो क्राइम ब्यूरो की टीम ने इस कार्रवाई में तीन चोरी की गाड़ियां भी बरामद की हैं। बता दे कि इस मामले की जांच दिसंबर 2025 में शुरू हुई थी। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क कारों और ट्रैक्टर-ट्रेलरों की चोरी के साथ-साथ वाहन से जुड़ी धोखाधड़ी में भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पता चला है कि 8 जनवरी 2026 को पुलिस ने ब्रैम्पटन के एक घर में सर्च वारंट के तहत छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन चोरी की गाड़ियां बरामद कीं, जिन पर फर्जी ओंटारियो नंबर प्लेट लगी हुई थीं। अमृतपाल खत्रा (28 पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।

कई आरोप शामिल
इनमें अपराध से प्राप्त संपत्ति रखने, फर्जी पहचान चिह्न (काउंटरफिट मार्क) रखने के दो मामले, रिहाई और प्रोबेशन के आदेशों का पालन न करने, वाहन चोरी की कोशिश, 5,000 डॉलर से कम की चोरी, सेंधमारी के औजार रखने, वाहन चोरी और घर में जबरन घुसने (ब्रेक एंड एंटर) के आरोप शामिल हैं।








