डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें बाद पुलिसकर्मियों पर लापरवाही के मामले में कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में पेशी पर लाए 3 आरोपी पुलिस की गाड़ी लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि उन्होंने गाड़ी में बैठे पुलिसवालों को जंजीरों से बांध दिया। हालांकि, घबराहट में उनकी गाड़ी बेकाबू होकर इनोवा से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को फिर से पकड़ लिया। दरअसल अमृतसर रूरल के पुलिस थाना झंडेर की टीम 3 कैदियों को अमृतसर जिला कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी। जब कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें वापस ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में पुलिस की गाड़ी का ड्राइवर पेशाब करने के लिए नीचे उतरा।

पुलिसकर्मियों को जंजीरों से बांधा
इस दौरान उसने चाबी गाड़ी में ही छोड़ दी। जैसे ही ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकला तो अंदर बैठे तीनों कैदियों ने गाड़ी में बैठे पुलिसवालों पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जंजीरों से बांध दिया। इसके बाद जब कैदी गाड़ी लेकर भाग रहे थे तो अंदर बंधे पुलिसकर्मियों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
इससे गाड़ी चला रहे कैदी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी बेकाबू हो गई। पुलिस की गाड़ी थोड़ी दूरी पर जाकर इनोवा से टकरा गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को फिर से पकड़ लिया। उनके खिलाफ केस दर्ज करने के साथ पुलिसकर्मियों पर भी लापरवाही के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।







