डेली संवाद, नई दिल्ली। Blinkit 10 Minute Delivery: अगर आप भी ब्लिंकिट (Blinkit) से आर्डर करने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल अब अगर आप ब्लिंकिट से सामान आर्डर करते है तो वह आपके पास 10 मिनट में नहीं पहुंच पाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक क्विक कॉमर्स की तेज रफ्तार पर अब ब्रेक लग गया है। दरअसल यूनियन लेबर मंत्री मनसुख मांडविया के लगातार प्रयासों और कई दौर की बैठकों के बाद ब्लिंकिट (Blinkit) जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने अपना 10 मिनट का दावा हटा दिया है।
डिलीवर वर्कर्स की हड़ताल
ये फैसला डिलीवर वर्कर्स की हड़ताल के बाद लिया गया है। बता दे कि ब्लिंकिट (Blinkit) जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने दावा किया था कि अगर आप यहां से कुछ भी आर्डर करते है तो वह आपके पास 10 मिनट के अंदर पहुंच जाएगा जोकि डिलीवरी वर्कर्स के लिए परेशानी बनती जा रही थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
दरअसल कई बार जल्द के चक्कर में डिलीवरी वर्कर्स सड़क हादसे का शिकार हो जाते थे जिसके विरुद्ध में उन्होंने हड़ताल की थी। वहीं अब सरकार के साथ हुई बैठक में ब्लिंकिट के अलावा स्विगी, जोमैटो और जेप्टो ने भी भरोसा दिया है कि वे अब ग्राहकों से समय सीमा का वादा करने वाले विज्ञापन नहीं करेंगे।

ब्रांडिंग में बड़ा बदलाव
ब्लिंकिट ने इस निर्देश पर सबसे पहले अमल किया है। कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग में बड़ा बदलाव किया है। पहले जहां उनका मुख्य टैगलाइन था, ‘10,000+ प्रोडक्ट्स 10 मिनट में डिलीवर’, अब इसे बदलकर कर दिया गया है, ‘30,000+ प्रोडक्ट्स आपके दरवाजे पर’।
ये कंपनियां अब अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटजी में बदलाव करेंगी। अब तक ’10 मिनट’ इन कंपनियों का सबसे बड़ा यूएसपी हुआ करता था। हालांकि, कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी (कार्यक्षमता) को कम नहीं करेंगी, लेकिन विज्ञापनों के जरिए ग्राहकों में ऐसी उम्मीद नहीं जगाएंगी जिससे राइडर्स पर दबाव बने।








