डेली संवाद, प्रयागराज। Harsha Richhariya: पिछले साल प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ (Mahakumbh) से मशहूर हुई हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) को लेकर खबर सामने आ रही है। खबर है कि हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) अब धर्म की राह छोड़ देगी। इस बात का ऐलान उसने खुद सोशल मीडिया पर किया है।
साल 2025 के महाकुंभ से मशहूर हुई हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) अब धर्म का रास्ता छोड़ने जा रही है। इस बात का ऐलान उसने खुद सोशल मीडिया पर किया है। उसने कहा कि पपिछले साल महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से शुरू हुई कहानी अब खत्म हो रही है।

धर्म का रास्ता छोड़ने को ऐलान
इसके साथ ही हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने कहा कि ‘इस एक साल में मैंने बहुत सारे विरोध का सामना किया है। अब मौनी अमावस्या के बाद धर्म के रास्ते को छोड़ूंगी और अपने पुराने प्रोफेशन में जाऊंगी। किसी लड़की के चरित्र पर सवाल उठाना आसान नहीं है, लेकिन मैं सीता नहीं हूं कि जो अग्नि परीक्षा दूं।’
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने इसे लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो (Harsha Richhariya Video) जारी किया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं, ‘मैं क्या कर रही थी? मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी। मैं चोरी चकारी नहीं कर रही थी, लूटपाट नहीं कर रही थी बलात्कार नहीं कर रही थी, लेकिन धर्म के रास्ते पर जो कुछ भी कर रही थी उसको बार बार रोका गया मेरा मनोबल बार बार तोड़ा गया।
कर्ज में डूबी हर्षा
इसके साथ ही उसने खुद पर पैसे उधार होने की बात कही और बताया कि लोगों को लगता है कि मैंने करोडों रुपये कमा लिए हैं, लेकिन मैं उधारी में हूं। उसने बताया कि इससे पहले में एंकरिंग कर रही थी और देश विदेश में जाकर अच्छा पैसा कमा रही थी।

उसने कहा कि पिछले एक साल में जितनी परीक्षाएं देनी थीं, मैंने दे दीं। अब बहुत हो गया। इस मौनी अमावस्या पर, माघ मेले में मैं स्नान करूंगी और उसी स्नान के साथ धर्म के मार्ग पर चलने का जो संकल्प लिया था, उसे पूर्ण विराम दूंगी। मैं वापस अपना पुराना काम करूंगी, वह काम जिसमें न कोई विरोध था, न चरित्र पर आक्षेप।
माघ मेले में हर्षा रिछारिया
इसके साथ उसने आगे कहा कि अगर कोई युवा या कोई बहन मुझसे कहेगी कि उसे धर्म से जुड़ना है, धर्म के रास्ते पर चलना है, तो मैं बस यही कहूंगी- अपने परिवार के साथ जुड़कर रहो, अपने घर के मंदिर में पूजा करो। इसके अलावा किसी के पीछे मत जाओ। बता दे कि हर्षा रिछारिया अभी प्रयागराज माघ मेले में हैं। इस बार वह अपने भाई दीपक के साथ पहुंची हैं।







