डेली संवाद, मुक्तसर साहिब। Holiday News: पंजाब में सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है। दरअसल पंजाब सरकार ने 14 जनवरी को मेला माघी को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी है।
पंजाब सरकार ने मेला माघी के अवसर पर 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को ज़िला श्री मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) में स्थित सरकारी कार्यालयों, बोर्डों/कॉरपोरेशनों तथा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














