डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान नंगे पैर अमृतसर सर्किट हाउस से गोल्डन टेंपल पहुंच गए हैं। वे पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे। इसके बाद वह श्री अकाल तख्त साहिब पर अपना स्पष्टीकरण देंगे।
दोपहर 12 बजे पेश होंगे
बता दे कि सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब के सामने दोपहर 12 बजे पेश होंगे। इसके लिए वह नंगे पैर अमृतसर सर्किट हाउस से गोल्डन टेंपल पहुंच गए हैं। वे पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके बाद अकाल तख्त सचिवालय में पेश होकर अपना स्पष्टीकरण सौंपेंगे। वहीं सीएम की पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दे कि सीएम ने मांग की थी कि उनसे होने वाली पूरी पूछताछ और बातचीत का लाइव किया जाए, ताकि संगत को पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिल सके।
बयानबाजी को लेकर तलब किया
बता दें कि अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने एक आपत्तिजनक वीडियो और गोलक समेत दूसरे सिख मुद्दों पर की बयानबाजी को लेकर तलब किया है। अमृतधारी सिख न होने की वजह से सीएम अकाल तख्त की फसील की जगह सचिवालय में पेश होकर तमाम मुद्दों पर स्पष्टीकरण देंगे।







