डेली संवाद, फरीदाबाद। ED Raid: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर ED की रेड की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है।
मिली जानकारी मुताबिक फरीदाबाद (Faridabad) में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह के सैनिक कॉलोनी स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड की है। सुबह ED की टीम पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों के साथ उनके निवास पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा महेंद्र प्रताप के घर और कार्यालय में छापेमारी की जा रही है। ED की टीम सुबह से ही घर और कार्यालय में दस्तावेजों, कंप्यूटर और अन्य सामग्री की जांच में जुटी हुई है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। अभी तक (प्रवर्तन निदेशालय) ED की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि किस मामले में छापेमारी की जा रही है।







