डेली संवाद, झज्जर। Bomb Threat: कांग्रेस विधायक को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस विधायक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) की बादली क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरोपी ने विधायक को कॉल कर करीब 10 मिनट तक गंदी गालियां दीं।
आरोपी कानपुर का रहने वाला
दरअसल विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि आरोपी ने उन्हें 3 दिन पहले कॉल की थी। आरोपी से 11 मिनट 27 सेकेंड तक बात हुई। वहीं आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
आरोपी ने कॉल कर कहा कि ‘ये जितने भी सांसद, विधायक है…इस देश का कल्याण तभी होगा, जब सबको एक छत के नीचे बैठाकर बम मार दिया जाए।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन कभी पुलिस को इसके बारे में नहीं बताया। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को भी इसकी रिकॉर्डिंग दे दी है।
विधायक कुलदीप वत्स ने एक नोट जारी करते हुए दावा किया कि हांसी विधायक विनोद भयाना, संपत सिंह, दलबीर किरमाणा, पवन लाठर, कप्तान चेयरमैन जुलाना, दिलबाग सिंह हुड्डा, नरेश सैरवाल उकलाना विधायक, रणधीर पनिहार विधायक, संजय सतलोक, बलराज कुंडू पूर्व विधायक, सुभाष सुधा विधायक मानेसर, दिग्विजय चौटाला को भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है।







