डेली संवाद, लुधियाना। Fire In Factory: पंजाब में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि हौजरी फैक्ट्री में भयनाक आग लग गई है जिसमें लाखों का माल जलकर राख हो गया है।
फैक्ट्री में अफरा-तफरी मची
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के दीपनगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके चलते फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में हौजरी और सर्दी का माल तैयार किया जाता है। फैक्ट्री का नाम गोयल होजरी मिल के नाम पर है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग आग की लपटों की चपेट में आ गई। आसमान में धुएं का काला गुबार दूर-दूर तक देखा जा रहा है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाया जा रहा है। वहीं गनीमत की बात यह रही कि अब तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वही अभी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।









