डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब (Punjab) के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में पंजाब (Punjab) के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं युवक की पहचान सिमरनजीत सिंह (25) के रूप में हुई है जो पंजाब के जिला अमृतसर के गांव देवीदासपुरा का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
परिवार के अनुसार, सिमरनजीत सिंह साल 2023 में स्टडी वीजा (Study Visa) पर कनाडा (Canada) गया था। मृतक पढ़ाई के साथ-साथ मेहनत कर अपना खर्च खुद उठा रहा था। उसने हाल ही में अपने खर्च पर कनाडा की पीआर (स्थायी निवास) के लिए फाइल लगाई थी।
वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप युवक के दोस्तों पर लगाया है। उन्हें शक है कि नए दोस्तों ने उसके साथ दगाबाजी की है और पैसों के लिए उसे मार दिया। वहीं बेटे की मौत की बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।








