डेली संवाद, चंडीगढ़। Mandy Takhar Divorce: पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मैंडी ठक्कर (Mandy Takhar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, शादी के करीब दो साल बाद अभिनेत्री ने अपने पति से तलाक ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की साकेत फैमिली कोर्ट ने दोनो की आपसी सहमति से फाइल की गई पहली अर्जी को मंजूरी दे दी, जिसके बाद तलाक दे दिया गया। पति शेखर कौशल से तलाक आपसी सहमति से हुआ है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
मैंडी ठक्कर (Mandy Takhar) की तरफ से पेश हुए सेलिब्रिटी एडवोकेट ईशान मुखर्जी ने कन्फर्म किया कि फैमिली कोर्ट ने तलाक के पहले मोशन को मंजूरी दे दी है। हालांकि, उन्होंने अलग होने की खास शर्तों पर कमेंट करने से मना कर दिया।
2024 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि अभिनेत्री मैंडी ठक्कर और शेखर कौशल की शादी 2024 में हुई थी। वे पिछले साल से अलग रह रहे हैं। शुक्रवार को अदालत द्वारा दंपति द्वारा आपसी सहमति से दायर किए गए पहले आवेदन को मंजूरी देने के बाद तलाक को मंजूरी दे दी गई।







