डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Encounter in Chandigarh- पंजाब (Pubjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में गैंगस्टरों का जारी है। अभी अभी खबर मिली है कि पुलिस एनकाउंटर (Encoubnter) हुआ है। इस एनकाउंटर में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया (Kabaddi Player Murder Accused) की हत्या में शामिल एक गैंगस्टर की गोली लगने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में गैंगस्टरों के बढ़के वर्चस्व को खत्म करने में पुलिस जुटी हुई है चंडीगढ़ में पुलिस ने एक आरोपी का एनकाउंटर किया है, जो कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया (Kabaddi player Rana Balachauria) की हत्या में शामिल था। उक्त आरोपी को पुलिस जांच में शामिल करने के लिए स्पाट पर ले गई थी।
करण ने भागने का प्रयास किया
पुलिस का कहना है कि वे आरोपी करण डिफाल्टर को हथियार बरामद करने के लिए ले गए थे, लेकिन उसने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राणा बलाचौरिया के हत्या का मुख्य शूटर करन डिफाल्टर ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस दौरान पुलिस के साथ उसकी झड़प हुई है और उसे गोली लगी है। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि उसकी मौत हो गई है या फिर वह अभी जिंदा है। यह एनकाउंटर एयरपोर्ट रोड पर हुआ, और अब पुलिस इस मामले की पूरी जानकारी मीडिया को देने वाली है।

एसएसपी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
चंडीगढ़ (Chandigarh) के पुलिस अधीक्षक (SSP) हरमनदीप सिंह हंस (Harmandeep Singh Hans IPS) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें वे बताएंगे कि एनकाउंटर कैसे हुआ, पुलिस ने क्या कार्रवाई की, और आगे क्या जांच होगी।
आपको बता दे कि आरोपी करण डिफाल्टर ने ही कुछ समय पहले गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी और वह इस मामले में भी वांछित है। पुलिस ने उसे दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था।








