डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब में शिक्षकों को स्कूल ले जा रही एक वैन के साथ भयानक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रहा है। इस हादसे में करीब एक दर्जन शिक्षक घायल हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) में स्कूल शिक्षकों से भरी एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कई शिक्षक घायल हुए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि ये हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। दरअसल पठानकोट के फतेहगढ़ चूड़ियां के विभिन्न विद्यालयों में तैनात सरकारी शिक्षक हमेशा की तरह वैन से फतेहगढ़ फतेहगढ़ चूड़ियां जा रहे थे। घने कोहरे के दौरान नारनवाली के पास उनकी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वैन में सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षकों को इलाके के लोगों और राहगीरों ने वाहन से बाहर निकाला और उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।







