डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। यहां एक रिहाइशी इलाके में घर के सामने से हैंड ग्रेनेड मिला है। जिससे पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। पुलिस टीम चप्पे चप्पे पर सघन तलाशी ले रही है।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में घर के बाहर हैंड ग्रेनेड मिला है। रिहाइशी इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस पहुंची और हैंड ग्रेनेड बरामद कियाय़
पुलिस के मुताबिक हैंड ग्रेनेड को कू़डा उठाने वालों ने देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने हैंड ग्रेनेड को रेत की बोरियों से दबा दिया और आसपास के इलाके खाली करवा लिया।