शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार प्रयासरत : डॉ. चौहान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, करनाल
हरियाणा सरकार राजकीय विद्यालयों की आधारभूत संरचना में सुधार के साथ-साथ यहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके परिणामस्वरूप आज राज्य में अनेक ऐसे सरकारी विद्यालय हैं जहां शिक्षा का स्तर प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों से बेहतर या उनकी टक्कर का है।

हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने यह टिप्पणी यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की लंबित समस्याओं पर चर्चा के दौरान की। उन्होंने कहा कि शिक्षा तंत्र में सुधार एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और इसमें और तेजी लाए जाने की गुंजाइश है।

शौचालय का निर्माण कराने का आश्वासन

इस अवसर पर ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर लोक निर्माण विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यों तक दूरभाष पर विमर्श किया। डॉ. चौहान ने कहा कि निदेशालय स्तर के मामलों को चंडीगढ़ लौटकर वे विभाग के निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव और आवश्यकतानुसार शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुज्जर तक पहुंचाएंगे ताकि उनका त्वरित निस्तारण हो सके।

डॉ. चौहान ने बताया कि उन्होंने विद्यालय में शौचालयों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी के साथ विचार-विमर्श किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अगले दो माह के भीतर विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।

चार नए शौचालय का निर्माण जारी है

संप्रति विश्वविद्यालय में चार नए शौचालय का निर्माण जारी है। विद्यालय के बाहर राजमार्ग पर मलबे और गंदगी के ढेर को हटाकर टाइल लगाने के संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता अनिल दहिया से कार्यक्रम के दौरान बातचीत की। डॉ.चौहान ने बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार और हाईवे के मध्य की जगह पर टाइल्स लगाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। यह काम जनस्वास्थ्य विभाग की पाइपलाइन डालने के कार्य के चलते अटका हुआ था।

विद्यालय के प्राचार्य अजमेर सिंह ने इस अवसर पर विद्यालय में सौर ऊर्जा के उपकरणों की स्थापना और बिजली के नए पंखे उपलब्ध कराए जाने आदि विषयों की ओर ध्यान दिलाया। इस पर डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इन कार्यों के लिए करनाल के सांसद संजय भाटिया से इन कार्यों के लिए सांसद निधि से अनुदान देने का अनुरोध किया जाएगा।

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सर्वजीत सिंह, सिमरजीत कौर, रीना, विनोद कुमार, विद्यानंद, राम मेहर, गौतम नायक और नीतू के अलावा भारत विकास परिषद असंध के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र शर्मा और भाजपा के विस्तारक सुरेश जागलान भी मौजूद रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के ATP का फिर बढ़ा रिमांड, जाने वजह Punjab News: शहर के मशहूर मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियां Encounter in Punjab: पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां Punjab News: पंजाब में ED टीम की छापेमारी, इस कंपनी मालिक पर लगे गंभीर आरोप Firing in Punjab: पंजाब के इस जिले में चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत; FIR दर्ज Bomb Threat: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, अदालत कक्ष कराए गए खाली Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर ठगे 4.25 लाख, इमिग्रेशन कंपनी पर पर्चा दर्ज Punjab News: 22 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियों को लेकर अहम खबर आई सामने, पढ़ें Punjab News: चला रहे है मेडिकल स्टोर तो जल्दी कर ले ये काम, सख्त आदेश जारी Weather Update: आंधी बारिश से देश में कई मौतें, कई राज्यों में भारी नुकसान, आज 31 राज्यों में अलर्ट ...