Rampur Bypolls: दो दिन के भीतर सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Rampur Bypolls: अपने विवादित बयानों के लिए जाने जानेवाले आजम खान (Azam Khan) एक बार फिर चुनावी मैदान में पूरे जोर-शोर से उतरे हुए हैं। शहर कोतवाली में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। 1 दिसंबर को किले के मैदान में अखिलेश यादव की एक जनसभा थी इसमें आजम खान ने अपनी स्पीच के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

आजम खान ने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि तुम कम हो, वर्दियां ज्यादा हैं। वाह रे मेरे देश के चलाने वालों, मुबारक हो। इलेक्शन कमिश्नर आप यहां आ जाओ। दे दो जीत का सर्टिफिकेट एमएलए का। हम भी ताली बजाएंगे। भांडों की तरह यह जरूरी थोड़ी है कि भांडगिरी आप ही करेंगे।” इस तरह के संबोधन आज़म खान ने भरे मंच से किए थे। प्रभारी वीडियो निगरानी टीम सुदेश कुमार सागर की ओर से धारा 153-A, 505 (1)(b),125 में यह मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

आजम खान पर इससे पहले महिलाओं ने केस दर्ज कराया है। दरअसल आजम खान ने 29 नवंबर को शुतरखाना इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया था। कथित वायरल में कहते दिख रहे हैं कि आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई न कोई जरूर पैदा होगा।

भले ही मैं उस दिन मैं रहूं, या न रहूं। आप लोग तो रहेंगे ही। उन्होंने आगे कहा था कि जैसा सलूक हमारे साथ हो रहा है, वैसा अगर चार सरकारों में रहने के दौरान मैं ऐसा करता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से, बाहर निकलना है या नहीं।

कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

https://youtu.be/BQIBsxNR6MM










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *