Bihar News: शिव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल, राहत और बचाव काम जारी

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, जहानाबाद। Bihar News: भगवान भोलेनाथ (Bholenath Mandir) की मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मचने से 7 से ज्यादा कावंडियों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर से घायल हो गए हैं। कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

सावन के चौथे सोमवार को यानि आज बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें 7 से ज्यादा कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Breaking News Bihar
Breaking News Bihar

लाश के नीचे दबा हुआ था

लोगों ने बताया कि मंदिर के पास फूल दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही अफरा-तफरी मची। लोग एक-दूसरे पर चढ़कर आगे बढ़ने लगे। प्रत्यक्षदर्शी मनोज के मुताबिक वह भी लाश के नीचे दबा हुआ था, लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला। 1-2 मिनट और रहता तो उनकी भी मौत हो जाती।

हादसे के लिए पुलिस- प्रशासन जिम्मेदार है। वहां कोई पुलिस वाला दिखाई नहीं दिया। पुलिस वाले रास्ते में मिले थे, लेकिन मंदिर में कोई नहीं था। कम से कम 10 से 15 लोगों की मौत हुई होगी और 50 से 60 घायल लोग हुए होंगे। मुझे भी चोट लगी है।’

करीब 50 लोगों की मौत हुई

मृतकों के परिजन का आरोप है कि ‘घटना का कारण लाठीचार्ज है। बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। आपा-धापी मचने पर व्यवस्था में लगे प्रशासन के कर्मचारी लाठी भांजने लगे। इससे भगदड़ मची, जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए।’

Breaking News Bihar
Breaking News Bihar

मृतक के परिजन कृष्ण कुमार ने बताया कि ‘इस घटना में करीब 50 लोगों की मौत हुई है। दर्शन करने वाले भक्त ऐसा बता रहे हैं। 2 बजे रात से लोग अस्पताल में हैं। प्रशासन ने सही व्यवस्था नहीं की है। प्रशासन की गाड़ी भी होती तो लोगों की जान बच सकती थी। लापरवाही हुई है। एक एंबुलेंस से 4-4 शव को भेजा जा रहा है। कुछ लाश को तो हटा दिया जा रहा है।’

हालात पर नजर रख रहे हैं- डीएम

घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई है। जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडे ने बताया कि ‘हम हालात पर नजर रख रहे हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।’

7 मृतकों में 5 महिलाएं

हादसे में मारे गए 7 लोगों में 5 महिलाएं हैं। मृतकों में गया जिले के मोर टेकरी की रहने वाली पूनम देवी, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव की निशा कुमारी, जल बीघा के नाडोल की सुशीला देवी, नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव की निशा देवी है। दो पुरुषों में राजू कुमार और प्यारे पासवान शामिल हैं, जबकि एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस उनकी शिनाख्त करने में लगी है।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

ਨਿਗਮ ਨੇ ਜਲੰਧਰ 'ਚ ਕੁਬੇਰ ਬਿਲਡਰਜ਼ ਦੀ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਲੋਨੀ ਦਾ ਕੰਮ ਰੋਕਿਆ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Weather Update: पंजाब में बारिश के बाद गर्मी से राहत, उत्तराखंड में आंधी-तूफान और भारी बारिश से दो क... Punjab News: खुद को 'CBI अधिकारी' बताकर ठगे 14 लाख रुपए, केस दर्ज Punjab News: पंजाब पुलिस ने 84 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार; 2.5 किलो हेरोइन, 70 हजार रुपये की ड्रग ... Jalandhar News: मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया ने घोषित की कार्यकारिणी, अमन मेहरा चेयरमैन और महाबी... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरुद्ध ’: 41 दिनों में NDPS एक्ट के तहत 3,279 केस दर्ज, 5,537 व्यक्ति गिरफ... Punjab News: भलाई योजनाओं में अतिरिक्त सहयोग और नीतिगत सुधार की मांग, डॉ. बलजीत कौर ने 'चिंतन शिविर'... Punjab News: भारतीय चुनाव आयोग ने देश के मीडिया नोडल अधिकारियों के लिए एक-दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम... St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने मनाया बैसाखी का त्यौहार Punjab News: पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, जारी हुए नए आदेश Sex Racket Busted: शहर में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस की छापेमारी में गिरोह का हुआ पर...