डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में कम से कम 12-13 लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। दरअसल जालंधर के मखदूमपुरा के पास करीब एक दर्जन लोगों ने एक घर पर तलवारों और बोतलों से हमला (Attack) कर दिया। पूरे परिवार ने किसी तरह घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आई है, जिसमें आरोपी घर पर हमला करते नजर आ रहे हैं। कई आरोपियों के पास धारदार हथियार थे तो कुछ अपने साथ कांच की बोतलों से भरी रैक लेकर आए थे।
आरोपियों ने घर के बाहर कांच की बोतलें फेंकी और घर के बाहर खड़ी बाइक में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। मामले में आरोपियों के नाम पीड़ितों ने पुलिस को लिखवा दिए हैं।
रंजिश के चलते किया हमला
मखदूमपुरा निवासी जीवन लाल ने बताया कि रविवार को जब हमला हुआ, तब वह अपने घर पर मौजूद थे। इस घटना में उन्हें या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है।
जीवन लाल ने आरोप लगाया है कि हमलावर कोई और नहीं बल्कि उनका पड़ोसी है। उसकी उनसे काफी समय से रंजिश चल रही है, जिसके चलते उसने मौका मिलते ही उन पर हमला कर दिया।
जीवन लाल ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उन पर हमला करने की कोशिश की थी। हमलावरों में लकी ठाकुर, मनमोहन लाल, सोनू, लवली ठाकुर और विशाल व अन्य शामिल थे।