Pune railway station flooded: रेलवे स्टेशन पर जलभराव, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Muskan Dogra
4 Min Read

Pune railway station flooded: पुणे रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अचानक हुई भारी बारिश ने पूरे स्टेशन परिसर को जलमग्न कर दिया, जिससे यात्रियों को अपने सामान को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। स्टेशन का पोर्टिको और मुख्य द्वार के अलावा प्लेटफार्म नंबर 4 पर भी पानी भर गया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF जवान शहीद, एनकाउंटर जारी

Pune railway station flooded: सोशल मीडिया पर यात्रियों ने जताई नाराज़गी

इस जलभराव के चलते यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं को साझा किया। यात्रियों ने प्लेटफार्म पर जमा हुए पानी की वजह से फिसलन और सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त की, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए। यात्रियों का कहना था कि उन्हें सूखी जगह की तलाश में कठिनाई हो रही है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में भीड़ भी बढ़ गई।

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य का बयान

क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) और मंडल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (DRUCC) के सदस्य, विकास देशपांडे ने बताया कि प्लेटफार्म पर पानी जमा हो गया है, जिससे फिसलन हो रही है और यात्रियों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति असुरक्षित हो गई है। उन्होंने कहा कि कई यात्रियों ने तुरंत मरम्मत की मांग की है ताकि आगे और असुविधा और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

पुणे के मंडल रेल प्रबंधक, इंदु दुबे ने बताया कि स्टेशन के छतरी द्वार क्षेत्र की ढलान पड़ोसी सड़कों की तुलना में थोड़ी कम है, जिससे पानी स्टेशन परिसर में आकर जमा हो गया। हालांकि, समस्या के सामने आते ही रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था की।

Pune railway station flooded: पुणे रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश से जलभराव, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
Pune railway station flooded

इंदु दुबे ने यह भी बताया कि भविष्य में इस तरह की समस्या से बचने के लिए रेलवे ने स्टेशन और यार्ड के नीचे 120 मीटर लंबी और 1.2 मीटर व्यास की पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई है, जिसे माइक्रो-टनलिंग तकनीक का उपयोग करके बिछाया जाएगा।

प्लेटफार्म 4 पर छत से पानी टपकने का कारण

प्लेटफार्म नंबर 4 की छत से पानी टपकने के सवाल पर इंदु दुबे ने कहा कि भारी बारिश के दौरान यात्रियों द्वारा फेंकी गई प्लास्टिक की बोतलें और कचरा प्लेटफार्म की छत के गटर में जमा हो गया था, जिससे उस गटर की जल निकासी क्षमता कम हो गई और पानी प्लेटफार्म पर बहने लगा। जैसे ही इस समस्या का पता चला, स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गटर से कचरा साफ किया, जिसके बाद पानी का टपकना बंद हो गया।

इस जलभराव और असुविधा की स्थिति ने एक बार फिर यह साफ़ कर दिया है कि मानसून के दौरान पब्लिक जगहों पर जल निकासी की व्यवस्था कितनी जरूरी है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढ़ने की अपील की है ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

ਜੰਮੂ-ਕਸ਼ਮੀਰ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਰੀਕਾਂ ਦਾ ਅੱਜ ਐਲਾਨ ਦੇਖੋ LIVE | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर Weather Update: पंजाब में हीटवेव समेत 17 राज्यों में आंधी तूफान का अलर्ट जारी Jalandhar New: जालंधर के प्रमुख स्टेडियम में लड़की के साथ रेप, FIR दर्ज Daily Horoscope: आज दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता, मन रहेगा खुश; जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज से वैशाख माह की शुरुआत, भगवान विष्णु की करें पूजा; जाने पंचांग Khelo India Youth Games: वॉलीबॉल ट्रायल अब 14 अप्रैल को Punjab News: डीजीपी गौरव यादव द्वारा 'नाइट डॉमिनेशन' ऑपरेशन का नेतृत्व, नाकों और पुलिस थानों का किया... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, SHO को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार Punjab News: हरभजन सिंह ETO ने कार्य कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए विभागीय कार्य प्रणाली की क्र... Punjab News: पंजाब डीजीपी ने शहीद SI चरनजीत सिंह के अंतिम संस्कार में दी श्रद्धांजलि