भोपाल में Janmashtami की धूम: चांदी के झूले में झूलेंगे भगवान, 21 चौराहों पर फूटेंगी माखन मटकी

Muskan Dogra
5 Min Read

Janmashtami celebration in Bhopal: जन्माष्टमी के अवसर पर भोपाल में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार जन्माष्टमी सोमवार को पड़ रही है, जिसे लेकर पूरे शहर में खास तैयारियाँ की गई हैं। सुबह से ही घरों और मंदिरों में श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई जा रही हैं। उनके अभिषेक और पूजन का सिलसिला शुरू हो चुका है, और रात 12 बजे भगवान की जन्मोत्सव आरती के साथ उत्सव की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: सरकार की नई पेंशन योजना! 23 लाख कर्मचारियों को कैसे मिलेगी ₹10,000 मासिक पेंशन?

Janmashtami : मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के खास पूजन की तैयारी

मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के खास पूजन की तैयारी की गई है। इस साल जन्माष्टमी के दिन भगवान चांदी के झूले में झूलेंगे, जबकि महिलाएं देवकी के रूप में बधाई गीत गाएंगी। श्रीजी मंदिर से निकलने वाली पालकी यात्रा के दौरान 21 चौराहों पर गोविंदा टोली माखन मटकी फोड़ेंगी। इसके अलावा, मंगलवार को भगवान का नामकरण और कुंडली बनाने की रस्म भी आयोजित की जाएगी।

Janmashtami के योग और तिथि

द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का नामकरण छठी पर सोमवार को हुआ था। 101 वर्षों में यह जन्माष्टमी सोमवार को 22वीं बार मनाई जाएगी। इस बार गजकेसरी, शश, जयंती और सर्वार्थ सिद्धि योग में जन्मोत्सव मनाया जाएगा, और अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र भी खास शुभ हैं।

भगवान श्रीकृष्ण मंदिरों में खास आयोजन

krishna janmashtami 2024
krishna janmashtami 2024
  • इस्कॉन मंदिर: पटेल नगर, बरखेड़ा और बैरागढ़ में इस्कॉन मंदिरों में तड़के 4 बजे से जन्माष्टमी के खास आयोजन शुरू हो जाएंगे। 40 हजार से अधिक भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा। पटेल नगर में एक साथ 5000 भक्त कीर्तन कर सकेंगे। तीन दिवसीय उत्सव में सुबह 4:30 बजे मंगल आरती, दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक नृत्य प्रस्तुति, और रात 12 बजे महा आरती की जाएगी।
  • बिड़ला मंदिर: रात 12 बजे जन्मोत्सव का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
  • टीला जमालपुरा स्थित गोपाल मंदिर: यहाँ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर लड्डू गोपाल का अभिषेक होगा। भगवान के शृंगार दर्शन और भजन रात 9:30 बजे होंगे, और रात 12 बजे जन्मोत्सव आरती होगी।
  • शिवाजी नगर स्थित दुष्यंत कुमार स्मारक: शाम 4:30 बजे ‘गीता के कृष्ण’ विषय पर भाषण होगा।
  • नेहरू नगर का करुणा धाम मंदिर: यहाँ रात 8 बजे फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन, डांस और भजन संध्या होगी। रात 12 बजे महाआरती होगी।
  • बांके बिहारी मंदिर: मारवाड़ी रोड पर दिन में और रात 1 बजे तक कार्यक्रम होंगे। चौबदारपुरा मंदिर में भगवान बांके बिहारी का पंचामृत स्नान और तुलसी दल से हजारों बार पूजा होगा। अगले दिन ठाकुर जी का नामकरण और जन्म कुंडली लिखी जाएगी।
  • श्रीजी नाथ जी मंदिर: लखेरापुरा में दोपहर 12:30 बजे भगवान का तिलक समारोह और आरती होगी, और पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

वृंदावन से लाए गए वस्त्र

प्लेटिनम प्लॉजा स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श दुर्गा मंदिर में भोपाल के सबसे बड़े लड्डू गोपाल का 11 प्रकार के फलों और 11 किलो पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। वृंदावन से मंगाए गए रत्न जुड़े वस्त्र लड्डू गोपाल को अर्पित किए जाएंगे। रात्रि 12:00 बजे भगवान कृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। ढोल, नगाड़े और शंख बजाकर बधाई गीत गाए जाएंगे और प्रसाद दिया जाएगा।

भगवान कृष्ण की शोभायात्रा

janamashtmi
janamashtmi

अहीर यादव समाज के राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान का अभिषेक और पूजन होगा। सुबह 11 बजे मंदिर से भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। लखेरा पुरा से हर साल की तरह इस बार भी जुलूस निकलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।

इस तरह, भोपाल में जन्माष्टमी का पर्व भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें अलग अलग मंदिरों में खास आयोजन, पूजा, और धार्मिक ऐक्टिविटी आयोजित की जाएंगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज