Champai Soren: झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन BJP में हुए शामिल

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, रांची। Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा ने 30 अगस्त को उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि चंपाई सोरेन के आने से भाजपा मजबूत होगी। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि JMM अब पति-पत्नी और दलालों की पार्टी रह गई है।

Shivraj-Singh-Chauhan
Shivraj-Singh-Chauhan

मैंने कभी नहीं सोचा था मेरी जासूसी होगी

वहीं, चंपाई सोरेन ने कहा कि हमने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लिया था, लेकिन झारखंड की जनता का प्यार देखकर फिर राजनीतिक तौर पर एक्टिव हुआ। मैंने झारखंड आंदोलन का उतार चढ़ाव देखा है। चंपाई सोरेन ने कहा मैं दिल का साफ हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था मेरी जासूसी होगी। जिसने झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी उसके पीछे जासूस लगाया। उस दिन के बाद हमने फैसला लिया कि दल में जाएंगे, जनता की सेवा करेंगे।

JMM की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया

चंपाई ने बुधवार, 28 अगस्त को देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा था, ‘हमने जो भी फैसला लिया है, झारखंड के हित में लिया है। हम संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं, पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी हमें जो भी दायित्व देगी, उसी हिसाब से हम काम करेंगे। झारखंड में विकास के साथ-साथ आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए हम कदम उठाएंगे।’

चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के एक दिन के अंदर ही झारखंड कैबिनेट में दूसरे मंत्री को जगह मिल गई है। चंपाई सोरेन की जगह रामदास सोरेन ने मंत्री पद की शपथ ली।

शिवराज ने कहा कि टाइगर अभी जिंदा है















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *