डेली संवाद चंडीगढ़। Punjab Weather Update: इस साल भारत में मॉनसून की जोरदार मार पड़ रही है, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ आई है। खासकर असम और गुजरात के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई राज्य बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पिछले एक महीने से लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने आज अहम अपडेट जारी करते हुए दिल्ली-NCR समेत देश के 20 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
सात दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। इस वक्त देश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और अन्य इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि अगले तीन दिनों में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम को लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के तहत दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।