डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में से नशा ख़त्मे के लिए शुरु किए अभियान दौरान सरहद पार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नैट्टवरकें विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी निवासी गाँव रोड़ांवाली, ज़िला अमृतसर और जोता सिंह निवासी गाँव चड़तेवाली, अजनाला ज़िला अमृतसर के तौर पर हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि आरोपी जोता सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पाकिस्तान अधारित नशा तस्करों, जो सरहद पार ड्रोन से नशा स्पलाई करते है, के सीधे संपर्क में है।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले की तकनीकी ढंग से जांच की गई थी और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के अगले-पिछले सम्बन्ध स्थापित करने के लिए जांच जारी है।
इस आपरेशन के विवरण सांझा करते पुलिस कमिश्नर ( सी.पी.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना छेहरटा की टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों ने सरहद पार ड्रोन के द्वारा फेंकी गई नशीले पदार्थों की बड़ी खेप प्राप्त की है और इस खेप को उक्त व्यक्तियों ने न्यू अजनाला कालोनी स्थित अपने घर में छुपा दिया है।
इस सूचना पर तुरुंत कार्यवाही करते डीसीपी सिटी अमृतसर अभिमन्यु राणा और एसीपी वेस्ट शिवदर्शन सिंह के नेतृत्व में थाना छेहरटा अमृतसर की पुलिस टीमों ने जाल बिछा कर आरोपियों को न्यू अजनाला कालोनी में स्थित घर में से गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हेरोइन और ड्रग मनी बरामद करने के इलावा पुलिस टीमों ने उनकी मारुति स्विफट कार और मोटरसाईकल भी ज़ब्त किया है।