डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Patient dies after getting wrong injection in NHS Hospital – जालंधर के एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) में गलत इंजैक्शन लगाने से एक मरीज की मौत हो गई। जिससे मरीज के परिवार वालों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) को घेर लिया है। लोगों ने कपूरथला रोड (Kapurthala Road) को जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के मुताबिक कपूरथला (Kapurthala) के त्रिलोचन भट्टी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक भट्टी के परिवार वालों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) के डाक्टरों पर गलत टीका लगाने का आरोप लगाया। मृतक भट्टी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि गलत टीका लगाने से उनके मरीज त्रिलोचन भट्टी की मौत हुई है।
इंजैक्शन लगाने के बाद मौत
मरीज त्रिलोचन भट्टी की मौत के बाद उनके परिवार वाले और साथ आए लोगों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) में गलत टीका लगाया जाता है। इससे पहले भी एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) पर आरोप लगते आए हैं।
मृतक त्रिलोचन भट्टी के रिश्तेदार सुरजीत ने बताया कि उनके त्रिलोचन भट्टी आज सुबह अपनी पत्नी और भाई के साथ एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) आया था। उसका एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) के डाक्टर इलाज कर रहे हैं। सुरजीत के मुताबिक मृतक भट्टी के पैर में तकलीफ थी, उसका का इलाज एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) में चल रहा था।
त्रिलोचन भट्टी को सुबह 7 बजे भर्ती करवाया था
परिवार के मुताबिक त्रिलोचन भट्टी को सुबह 7 बजे भर्ती करवाया था। उसके पैर में दर्द हो रहा था। अस्पताल के डाक्टरों ने पैर की नस ब्लाक होने की बात कही थी। अस्पताल के डाक्टरों ने आज आपरेशन के लिए बुलाया था। सुबह 7 बजे त्रिलोचन अस्पताल आया। इस दौरान उसे एक टीका लगाया, उसके बाद उसकी मौत हो गई।
त्रिलोचन की मौत के बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत करवाया। एचएचओ का कहना है कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। कपूरथला रोड पर जाम खुलवा दिया गया है। इस संबंध में NHS अस्पताल के डाक्टरों और संचालकों से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।