डेली संवाद, कनाडा। Study In Canada: अगर आप कनाडा (Canada) जाकर पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे है और आपने अभी तक IELTS नहीं की है या फिर IELTS करना मुश्किल लगता है तो ये खबर आपके लिए है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
दरअसल बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको लगता है कि अगर आपको कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाना है तो उसके लिए IELTS का एग्जाम देना चाहिए, लेकिन बहुत सारे ऐसे बच्चे है जो IELTS का पेपर नहीं दे पाते है, उनके लिए ये खबर बहुत जरूरी है।
बिना IELTS के भी दाखिला
दरअसल कनाडा (Canada) में बहुत सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज (Universities of Canada) है यहां बिना IELTS के भी आपको दाखिला मिल सकता है। लेकिन उसके लिए आपकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए। आपको अच्छे से अंग्रेजी बोलना और लिखना आनी चाहिए।
कनाडा (Canada) में वैसे तो बिना IELTS स्कोर दिखाए पढ़ने की जरूरत पड़ती है। मगर कई बार कुछ यूनिवर्सिटीज में TOEFL, PTE और Duolingo English Test जैसे एग्जाम के स्कोर दिखाने की जरूरत पड़ सकती है।
इन यूनिवर्सिटीज में बिना IELTS के एडमिशन
अगर छात्र ने अंग्रेजी में दक्षता हासिल कर ली है या फिर उसने किसी ऐसे देश में काम किया है, जहां अंग्रेजी मुख्य भाषा रही है तो उसे कुछ यूनिवर्सिटीज में बिना IELTS के एडमिशन मिल जाएगा। आइए जानते हैं कि किन यूनिवर्सिटीज में बिना IELTS स्कोर के एडमिशन मिलता है।
- विन्निपेग यूनिवर्सिटी
- ब्रॉक यूनिवर्सिटी
- सस्केचेवान यूनिवर्सिटी
- न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर का मेमोरियल यूनिवर्सिटी
- कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी
- रेजिना यूनिवर्सिटी
- कार्लटन यूनिवर्सिटी
- सेनेका कॉलेज, टोरंटो
- ओकानागन कॉलेज
- कैंब्रियन कॉलेज