डेली संवाद, चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब। Shaheedi Sabha: फतेहगढ़ साहिब में छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित सालाना शहीदी सभा के अवसर पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gauarv Yadav) ने आज गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब (Shri Fatehgarh Sahib) में माथा टेका और संगत के निर्विघ्न दर्शन सुनिश्चित करने के लिए मौके पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
उल्लेखनीय है कि दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिवसीय सालाना शहीदी समागम बुधवार से गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में शुरू हुआ है।
परेशानी का सामना न करना पड़े
डीजीपी गौरव यादव, जो कि डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरन सिंह भुल्लर और एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल के साथ थे, ने शहीदी सभा के समागम को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए किए गए सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 4000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और पूरे क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है ताकि संगत को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने आगे कहा कि एक विशेष मार्ग को वीआईपी मार्ग के रूप में निर्धारित किया गया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर आपातकाल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की प्राथमिकता संगत के लिए निर्विघ्न रास्ते सुनिश्चित करना है और पंजाब पुलिस सुखद ढंग से संगत का मार्गदर्शन करेगी।
CCTV कैमरे लगाए
उन्होंने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को संगत के प्रति विनम्रता दिखाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने बताया कि सभी रास्तों पर आवश्यक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।
यह भी बताया गया कि कुल 20 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है और संगत की सुविधा के लिए पार्किंग क्षेत्र और गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के बीच शटल बस सेवा बढ़ाकर 100 बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को एकतरफा यातायात मार्ग में बदल दिया गया है।