डेली संवाद, चंडीगढ़/श्री फतेहगढ़ साहिब। Punjab News: पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने आज शहीदी सभा के समापन अवसर पर गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की माता गुजरी (Mata Gujri) जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की महान और बेमिसाल शहादत को याद किया।
खुशहाली के लिए अरदास की
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह कुर्बानी इतिहास के पन्नों में सदा के लिए अंकित हो गई है, जो अटूट विश्वास और बेमिसाल बहादुरी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अकाल पुरख के सामने सरबत के भले और पंजाब के विकास एवं खुशहाली के लिए अरदास की।
उन्होंने सिख इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया, जो कुर्बानी और बेमिसाल बहादुरी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ये शहादतें हमें बिना किसी डर और भय के सच की आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब का कितना भी बड़ा जाल हो, अंततः जीत सच्चाई की ही होती है।
ये रहें उपस्थित
श्री अमन अरोड़ा ने डिप्टी स्पीकर, पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रोड़ी, और पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों कुलदीप सिंह धालीवाल, गुरमीत सिंह खुड्डियां, तरुनप्रीत सिंह सौंद, हरदीप सिंह मुंडियां, और डॉ. बलजीत कौर सहित गुर मर्यादा के अनुसार पंगत में बैठकर लंगर भी ग्रहण किया। इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब क्षेत्र से विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने श्री अरोड़ा को स्मृति चिह्न भी भेंट किए।
इस अवसर पर विधायक बस्सी पठाना रूपिंदर सिंह हैप्पी, विधायक समाना चेतन सिंह जौड़ामाजरा, विधायक समराला जगतार सिंह दियालपुरा, पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी., पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सन्नी सिंह आहलूवालिया, जिला योजना कमेटी फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन अजय सिंह लिबड़ा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट मोगा के चेयरमैन दीपक शर्मा, और मार्केट कमेटी सरहिंद के चेयरमैन गुरिंदर सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे।