Punjab News: जालंधर पुलिस कमिश्नर की बनी Fake ID, लोगों को भेजे मैसेज

Daily Samvad
1 Min Read
Swapan-Sharma-IPS

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन्न शर्मा (Swapan Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल CP स्वपन्न शर्मा के नाम से की फेक फेसबुक (Facebook) ID सामने आई है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस बारे जब पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन्न शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उक्त आई.डी. फेक है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ठगों द्वारा मैसेज भेजे गए

बता दें कि इससे पहले भी स्वपन्न शर्मा की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई थी, जिसके जरिए लुधियाना के कई लोगों को ठगों द्वारा मैसेज पर संदेश भेजे गए थे। तब स्वपन्न शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया था कि यदि को व्यक्ति उनके नाम की बनी ID से संदेश भेज किसी तरह का झांसा देने की कोशिश करे तो सतर्क रहें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *