डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के पटियाला (Patiala) स्थित राजिंदरा अस्पताल (Rajindra Hospital) में अचानक बिजली बंद होने जाने से एक मरीज का ऑपरेशन करने में डॉक्टरों की दिक्कत बढ़ गई। इस दौरान वेंटिलेटर तक बंद हो गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
वहीं, इसके बाद गुस्साए स्टाफ ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल कर दिया। इस दौरान डॉक्टरों का सवाल था कि अगर ऐसे में मरीज की जान चली जाए तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा।

ऐसे सामने आया यह सारा मामला
यह मामला करीब दो बजे से पहले का बताया जा रहा है। क्योंकि ऑपरेशन सुबह के समय में होते हैं। वीडियो में एक डॉक्टर बोले रहे हैं कि राजिंदरा अस्पताल की मेन इमरजेंसी लाइट आ जा रही है। उन्होंने दावा किया कि लाइट गए हुए 15 मिनट हो गए हैं। वेंटिलेटर बंद हो गया। कैंसर पेशेंट की सर्जरी चल रही है। ऐसे में पेशेंट को कुछ हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा।
वीडियों में सारा स्टाफ भी दिख रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की लाइट गई है। इमरजेंसी हॉट लाइन से जुड़ी होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अस्पताल के प्रबंधन इस बारे में कोई भी बोलने से बच रहा है। हालांकि अब लाइट बहाल हो गई है।
हम मामले को चैक कर, कमी दूर करेंगे
इस मामले में पटियाला के सीनियर डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली ने बताया कि उन्हें अभी इस बारे में पता चला है। अगर ऐसी स्थिति बनी है तो इसे दूर किया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि आगे से इस तरह की लोगों को परेशानी नहीं उठानी पडेगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी इस मामले को जाकर चेक करुंगा।


