डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में आज पंजाब कैबिनेट (Punjab) की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में स्कूल मेंटरशिप योजना को मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए राज्य के 80 प्रतिष्ठित स्कूलों के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके तहत वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस पांच साल के लिए स्कूलों को गोद लेंगे।
मान सरकार ने 118 उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि मान सरकार ने 118 उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए हैं। इन प्रतिष्ठित स्कूलों में से विभाग ने 80 स्कूलों का चयन किया है। जिसमें एक स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत पंजाब में तैनात आईएएस,आईपीएस और आईएफएस के अधिकारी पांच साल के लिए एक-एक स्कूल गोद लेंगे।
तीर्थयात्रा शुरू करने की मंजूरी
वह इन स्कूलों का दौरा करेंगे और बच्चों से मुलाकात करेंगे। इससे स्कूलों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव स्थापित होगा और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन होगा। बता दें कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा के तहत अब 50 वर्ष से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल के अंत में शुरू होगा और यात्रा मई महीने से शुरू होगी।