डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कांस्टेबल को हेरोइन समेत गिरफ्तार करने का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा पुलिस ने एक महिला सीनियर कॉन्स्टेबल को थार गाड़ी से हेरोइन की तस्करी करते वक्त गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आरोपी महिला कॉन्स्टेबल की पहचान Insta Queen अमनदीप कौर निवासी चक्क फतेह सिंह वाला के रूप में हुई है। वह मानसा में तैनात है। मगर, वर्तमान में बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच चल रही है। उसे बादल रोड पर वर्धमान पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने पकड़ा।
पुलिस देखकर भागने की कोशिश की
उसने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश भी की, मगर उसे पीछा कर पकड़ लिया गया। जब तलाशी ली गई तो उसकी थार गाड़ी के गियर बॉक्स में 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक अमनदीप कौर लंबे समय से ANTF के रडार पर थी।
सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स
बताया जा रहा है कि ये महिला कॉन्स्टेबल हरियाणा के सिरसा में अक्सर नशा सप्लाई करती थी। पुलिस उसका डोप टेस्ट भी करवाएगी। ये भी पता चला है कि वो खुद भी चिट्टे का सेवन करती है। पुलिस में ‘मेरी जान’ के नाम से फेमस, सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों से संपर्क
इंस्टाग्राम पर उसने वर्दी में पंजाबी गानों पर रील बनाने के कई वीडियो है। इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या करीब 14 हजार है। वहीं जांच में सामने आया है कि अमनदीप कौर की ऊंचे पदों पर बैठे पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं तक अच्छी पहुंच थी।
पहले भी उस पर एक मामला दर्ज होने के बाद उसका ट्रांसफर मानसा कर दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद वह सिफारिशों के सहारे फिर बठिंडा पुलिस लाइन में टेंपरेरी अटैचमेंट पर आ गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।