डेली संवाद, नई दिल्ली। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस हमले का भारत ने पाकिस्तान को इसका सीधा जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
तब से पाकिस्तान लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान ने सोमवार 5 मई को सतह से सतह पर मार करने वाली ‘फतह’ मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 120 किलोमीटर बताई गई है।
ISPR ने दी जानकारी
पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने यह जानकारी दी है। यह परीक्षण “Ex INDUS” अभ्यास के हिस्से के रूप में किया गया। इससे ठीक तीन दिन पहले, शनिवार को पाकिस्तान ने ‘अब्दाली’ मिसाइल का भी परीक्षण किया था, जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है।