डेली संवाद, कनाडा। Study In Canada: कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कनाडा में भले ही पढ़ाई-नौकरी को लेकर कितनी भी परेशानियां पैदा हो रही हैं। मगर इसके बाद भी कनाडा हायर एजुकेशन के लिए भारतीय छात्रों के बीच पॉपुलर देश बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कनाडा में आप किसी यूनिवर्सिटी में डिग्री हासिल करें या फिर कॉलेज में जाकर पढ़ाई करें या किसी वोकेशनल इंस्टीट्यूट में कोई स्किल सीखें, आपको स्टडी परमिट (Study Permit) की जरूरत होगी। स्टडी परमिट के जरिए ही विदेशी छात्रों को देश में पढ़ाई करने की इजाजत मिलती है।
कनाडा में पढ़ाई करने के लिए स्टडी परमिट जरूरी
कनाडा की यूनिवर्सिटी से एडमिशन लेटर पाने वाले छात्रों को कनाडा में पढ़ाई करने के लिए स्टडी परमिट लेना होता है। यह परमिट कनाडा की सरकार विदेशई छात्रों को देती है। इससे वे देश के ‘डेजिगनेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूटशन’ (DLIs) में से किसी एक में पढ़ाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि स्टडी परमिट वीजा नहीं है। जिन छात्रों का स्टडी परमिट मंजूर हो जाता है, उन्हें कनाडा में प्रवेश करने के लिए कनाडा का विजिटर वीजा या इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (eTA) दिया जाता है।
स्टडी परमिट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- वैलिड पासपोर्ट: आपका पासपोर्ट यात्रा की तारीख तक वैलिड होना चाहिए।
- DLIs से मिला एक्सेप्टेंस लेटर: आपको उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मिला एक्सेप्टेंस लेटर दिखाना होगा जिसमें आपका एडमिशन हुआ है।
- फंड का सबूत: आपको यह दिखाना होगा कि आपके पास अपनी पढ़ाई और रहने के खर्चों को कवर करने के लिए पर्याप्त पैसे हैं।
- पासपोर्ट साइज फोटो: आपको अपनी हाल की पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी।
- IMM 1294 फॉर्म: यह कनाडा के इमिग्रेशन विभाग का एक फॉर्म है जिसे आपको भरना होगा।
- IMM 5645 फॉर्म: यह फॉर्म आपके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मांगता है।
- इमिग्रेशन मेडिकल एग्जामिनेशन: आपको एक डॉक्टर से मेडिकल जांच करानी होगी जो कनाडा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
- इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी एग्जाम स्कोर: आपको यह साबित करना होगा कि आपको अंग्रेजी आती है। इसके लिए आप IELTS जैसी परीक्षा का स्कोर दिखा सकते हैं।
- स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP): आपको एक SOP लिखना होगा जिसमें आप बताएंगे कि आप कनाडा में क्यों पढ़ाई करना चाहते हैं।
- प्रोविंशियल अटेस्टेशन लेटर: UG या डिप्लोमा/PGDM कोर्स के लिए आपको यह पत्र देना होगा।