डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार जि़ला एस.ए.एस नगर (मोहाली) में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रियायतें देगी। यह प्रगटावा पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्यों, पंजाब इन्फोटैक और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद में किया।
[ads1]
श्री अरोड़ा ने बताया कि जि़ला एस.ए.एस. नगर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड के कनवरजऩ चार्जिज़ 825 रुपए प्रतिवर्ग गज़ से घटाकर 20 रुपए प्रतिवर्ग गज़ करने, अतिरिक्त एफ.ए.आर. के लिए खर्चों में कमी, पी.एस.आई.ई.सी. और पंजाब इन्फोटैक द्वारा मुहैया करवाई जा रही अलग-अलग तरह की सेवाओं के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्चों से छूट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योगों को प्रोत्साहित करने और उद्योगों के विकास के लिए रचनात्मक माहौल सृजन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास लगातार जारी हैं।
[ads2]
मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, कूड़े-कर्कट के नियमित निपटारे, सडक़ें, स्ट्रीट लाईटों और ग्रीन एरिया आदि के रख-रखाव को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिवहन संबंधी की गई माँग संबंधी उद्योग मंत्री ने सम्बन्धित विभाग और नगर निगम मोहाली को ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।







