उस रात बेडरूम में ऐसा क्या हुआ कि परवीन बॉबी बिना कपड़ों के ही महेश भट्ट के पीछे दौड़ पड़ी

Daily Samvad
3 Min Read

मुुंबई। महेश भट्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है। रिया चक्रवर्ती से पहले जिया खान और उससे पहले परवीन बाबी जैसी कलाकार का नाम उनके साथ जुड़ा, जो बाद में मौत के गाल में समा गई। एक्ट्रेस परवीन बॉबी की रिलेशनशिप फिल्म इंडस्ट्री की सबसे विवादित कनेक्शनों में से एक है।

[ads2]

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि परवीन बॉबी कथित रुप से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी, महेश भट्ट ने उनका अंतिम संस्कार करने की पेशकश की थी, सुशांत की जांच में महेश भट्ट का नाम सामने आने पर एक बार फिर से परवीन बॉबी का नाम चर्चा में आ गया है। महेश भट्ट के मुताबिक उन दिनों परवीन बॉबी उनके दोस्त कबीर बेदी की प्रेमिका थी।

हालांकि महेश भट्ट और परवीन बाबी दोनों का रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था। एक्ट्रेस लंदन की ट्रिप के बाद अपने करियर को फिर से नये सिरे से शुरु करने की कोशिश कर रही थी, महेश भट्ट को उन्होने कैजुअल बातचीत के लिये अपने घर बुलाया था, तभी से उनकी कहानी शुरु हुई।

ऐसे हुई थी शुरुआत

परवीन बॉबी के जीवन में उदासी का जिक्र करते हुए किताब में महेश भट्ट के हवाले से लिखा गया है कि उस शाम की शुरुआत दो दोस्तों के साथ आने से हुई, लेकिन बातचीत गहरी रही, और चुप्पी सहज रही, किताब के मुताबिक एक बेटी के पिता और शादीशुदा महेश भट्ट उस समय नैतिकता से पीछे हट गये थे।

खुले बेडरूम में बिस्तर पर लेटी थी

महेश भट्ट के हवाले से किताब में दावा किया गया है, कि जब वो बेडरुम के दरवाजे पर पहुंचे, तो परवीन बिस्तर पर लेटी हुई थी और उनका इंतजार कर रही थी। उन्होने एक और घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब मैं एक बार उनके घर पहुंचा, तो वो कमरे के एक कोने में जानवर की तरह फर्श पर पड़ी थी, मुझे उन्हें देखकर एहसास हो गया कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है।

महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्हें रोकने के लिये परवीन बिना कपड़ों के ही उनके पीछे दौड़ पड़ी थी। आपको बता दें कि 80 की दशक में परवीन बाबी की बालीवुड में काफी डिमांड थी। उनकी मौत 2005 में हुई थी। उनकी मौत बड़ी ही दर्दनाक तरीके से हुई थी।

[ads1]

शराब के नशे में पुलिस महानिरीक्षक ने की गंदी हरकत, देखें वीडियो

https://youtu.be/xOhjgqL_54I















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *