डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब में ड्रोन से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। 24 मार्च को रात 2 बजकर 28 मिनट पर पाकिस्तानी ड्रोन ने गुरदासपुर सेक्टर के मेटला इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन से फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया।
ये भी पढ़ें: कट्टर इमानदार सरकार के अफसर अवैध होटल पर नहीं कर रहे हैं कार्रवाई
इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पैकेट खेप बरामद की जिसे ड्रोन से गिराया गया था। इसमें 5 पिस्टल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9mm के 71 राउंड और .311 गोला बारूद के 20 राउंड थे। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों, आतंकवादियों और तस्करों पर नकेल कसी है। एक साल में 26 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया और 168 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला गया।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
पुलिस 162 गैंगस्टर मॉड्यूल का भी पर्दाफाश करने में सफल रही है। आतंकियों के पास से आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से सीमा पार से आए 30 ड्रोन को भी पुलिस ने मार गिराया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा राज्य की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू