Independence Day: भारत के इस राज्‍य में कभी नहीं मनाया गया 15 अगस्त,जानिए इसका ऐतिहासिक कारण

Muskan Dogra
3 Min Read

Independence Day 2024: हमारे देश भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और विधि के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है जब 1947 में भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी पाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का एक राज्य ऐसा भी है, जहां 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) नहीं मनाया जाता? यह राज्य है गोवा। आइए जानते हैं कि गोवा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) क्यों नहीं मनाया जाता और इसका क्या ऐतिहासिक महत्व है।

यह भी पढ़ें: Kaimur Waterfalls: नैनीताल-मनाली नहीं, इस बार घूमिए बिहार के कैमूर वॉटरफॉल

Independence Day :गोवा पर पुर्तगालियों का शासन

Independence Day: भारत के इस राज्‍य में कभी नहीं मनाया गया 15 अगस्त,जानिए इसका ऐतिहासिक कारण
Independence Day

जब भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ, तब भी गोवा पुर्तगालियों के अधीन था। गोवा पर पुर्तगालियों का शासन 1510 में शुरू हुआ था, जब अल्फांसो द अल्बुकर्क ने गोवा पर हमला कर इसे अपने निर्भर कर लिया। इसके बाद, गोवा लगभग 450 वर्षों तक पुर्तगाली शासन के निर्भर रहा। इस लंबे समय के दौरान, गोवा पुर्तगालियों का एक जरूरी उपनिवेश बना रहा, और उन्होंने यहां अपनी संस्कृति, वास्तुकला और प्रशासनिक विधि को स्थापित किया।

भारत के प्रयास और गोवा की आजादी

Independence Day: भारत के इस राज्‍य में कभी नहीं मनाया गया 15 अगस्त,जानिए इसका ऐतिहासिक कारण
Independence Day

भारत के आजाद होने के बाद भी गोवा पुर्तगालियों के कब्जे में रहा। भारत सरकार ने कई बार गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने के प्रयास किए, लेकिन पुर्तगाली शासन ने हर बार इस मांग को ठुकरा दिया। आखिरकार, 1961 में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत गोवा पर हमला किया और इसे पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया। इस प्रकार, 19 दिसंबर 1961 को गोवा भारत का हिस्सा बना और इसी दिन को गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Independence Day : गोवा में 15 अगस्त की स्थिति

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के लिए 5 सबसे प्रभावी भाषण और स्लोगन आइडियाज
Independence Day 2024

चूंकि गोवा 1947 में स्वतंत्र नहीं हुआ था, इसलिए यहां के लोग 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में नहीं मनाते। गोवा का स्वतंत्रता दिवस 19 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसे ‘गोवा मुक्ति दिवस’ के नाम से जाना जाता है। इस दिन गोवा के लोग अपने राज्य की आजादी का जश्न मनाते हैं और इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

गोवा भारत का एक छोटा सा राज्य है, जो अपने खूबसूरत समुद्री तटों, हरे-भरे नज़ारों और प्राचीन स्थलों के लिए जाना जाता है। यहां का पुर्तगाली वास्तुकला, चर्च, और मंदिर गोवा की संस्कृति का अहम हिस्सा हैं। गोवा की यह अनोखी संस्कृति इसे भारत के दूसरे राज्यों से अलग बनाती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Aaj ka Panchang: आज है बैकुंठ चतुर्दशी, भगवान विष्णु और शिव जी की करें पूजा Punjab News: पराली जलाने के आंकड़ों में पिछले वर्ष की तुलना में आई कमी Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान Punjab News: संधवां द्वारा पंजाब के किसानों से फसली विविधता अपनाने का आह्वान Punjab News: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निगमों और नगर परिषदों के शेड्यूल जारी Punjab News: डा. रवजोत सिंह द्वारा इस जिले के दरिया की साफ सफाई के लिए उच्च स्तरीय बैठक Jalandhar News: जालंधर में ग्रीन काउंटी में फिर से अवैध काम शुरु, विला का निर्माण जारी Jalandhar News: नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया ये आदेश Punjab News: ETO द्वारा उत्तरी राज्यों में पराली की समस्या के समाधान के लिए केंद्र से बायोमास पावर प... Punjab News: तीन कर्मचारियों को विशेष सचिव/मंत्री के तौर पर किया पदोन्नत