डेली संवाद, बिहार। Bank Robbery: शिवहर में बैंक से लूट का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि शिवहर में बैंक से 27 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। गुरुवार की सुबह 7 बदमाश बैंक खुलने का इंतजार में बैठे थे। बैंक खुलते ही सभी बदमाश हाथ में पिस्टल लिए शाखा के अंदर घुसे।
एक कर्मचारी को पिस्टल दिखाकर लॉकर खुलवाया और और बैग में पैसा भर कर भाग निकला। घटना पिपराही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबा कला शाखा की है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाश एक कर्मी को लॉकर रूप में लेकर पहुंचते हैं। एक बदमाश के हाथ में पिस्टल है तो दूसरे के हाथ में बैग।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
फिर एक-एक कर तीन-चार बदमाश लॉकर रूम और बाहर निगरानी करते हैं, जिसके हाथ में पिस्टल है। दो बदमाश जल्दी-जल्दी बैग में पैसा भरता है तो दूसरा नोटों का बंडल पॉकेट में भरता है। इन बदमाशों में कोई मास्क तो कोई हेलमेट पहने दिखते हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
वहीं लूट के दौरान गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने गार्ड की राइफल क्षतिग्रस्त कर गोली मार दी। पैसे लूटने के बाद निकलते समय बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।