Punjab News: आदमपुर हवाई अड्डे से फ्लाइट की उड़ानें शुरू करने को लेकर CM भगवंत मान का आया बड़ा बयान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को कहा कि जालंधर में आदमपुर हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें शुरू करने के रास्ते की अड़चनें दूर हो गई हैं और देश के अन्य राज्यों के लिए दोआबा क्षेत्र के इस गढ़ से जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

पंजाब सिविल सचिवालय-1 में अपने दफ़्तर में सिविल एविएशन विभाग की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रवासी भारतीय भाईयों को अपनी धरती पर अपने घरों के साथ जुड़े रहने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रवासी भारतीयों और समाज के अन्य वर्गों के पैसे, समय एवं ऊर्जा की तो बचत होगी, बल्कि इससे इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को भी बढ़ावा मिलेगा।

भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि यह हवाई अड्डा राज्य की गौरवमयी विरासत को बहाल करने के सफऱ में एक मील का पत्थर साबित होगा। एक अन्य एजंडे का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हलवारा में सिविल एयर टर्मिनल के चल रहे निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने और इसको जल्द से जल्द मुकम्मल किया जाये।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस अति-आधुनिक सिविल एयर टर्मिनल के काम को जल्द मुकम्मल करने के लिए पहले ही 50 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास को गति देने के लिए इस प्रोजैक्ट को समयबद्ध तरीके से मुकम्मल करने की ज़रूरत है।

आदमपुर, हलवारा, बठिंडा और पठानकोट हवाई अड्डों के चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हवाई अड्डों की शुरुआत से पंजाब के लोगों को विश्व भर के लिए सीधी एयर कनैक्टीविटी मिलेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उद्योगपतियों और समाज के अन्य वर्गों को सुविधा देने के लिए आदमपुर, हलवारा और भिसियाना हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानों की शुरुआत के लिए व्यापक स्तर पर कोशिशें की जा रही हैं।

VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच

Jalandhar। Sweety Juice Bar के जूस पैकेट में निकला काकरोच | Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, खड़ी हुई नई मुसीबत Petrol-Diesel Price: हफ्ते के आखिरी दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के रेट्स Punjab News: पंजाब में सुबह-सुबह चली गोलियां, आरोपियों ने फर्नीचर शोरूम को बनाया निशाना; जाने पूरा म... Daily Horoscope: ऑफिस में मिल सकता कोई विशेष पद, मिल सकता आर्थिक मदद; जाने आज का राशिफल Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, बन रहे बहुत से शुभ योग; जाने पंचांग Punjab News: पाकिस्तान-ISI द्वारा समर्थित नारको तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश; 85 किलो हेरोइन समेत एक व... Punjab News: लोक संपर्क विभाग में पदोन्नतियाँ, दो ज्वाइंट डायरेक्टर और छह डिप्टी डायरेक्टर बने Punjab News: शिक्षा मंत्री द्वारा दसवीं कक्षा के शानदार परिणामों के लिए छात्रों को दी बधाई Punjab News: हरजोत बैंस ने NHAI अधिकारियों को दिए ये आदेश, पढ़े पूरी खबर Punjab News: केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने लोगों को नशे के विरुद्ध जंग में योद्धा बनने की शपथ दिलाई