डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के सभी गांव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब के गांव को लेकर सख्त आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से राज्य के सभी गांवों के घरों को नंबर देने को कहा है कोर्ट ने कहा कि सरकार इसके लिए एक योजना को तैयार करें और फिर इसके तहत गांव के घरों को नंबर दिए जाए।
बताया जा रहा है कि कोर्ट ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सरकार को एक साल का समय दिया है। कोर्ट ने कहा कि अहम रिकार्ड की संभाल और इसको अपडेट करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की होगी, ताकि प्रत्येक घर का हिसाब रखा जाए।