मुंबई। बिग बॉस 13 में इन दिनों जहां एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर आसिम और हिमांशी की बढ़ती नजदीकियां भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. आसिम और हिमांशी दोनों का रिलेशन दोस्ती से आगे बढ़ चुका है।
यहां तक कि आसिम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज भी किया था. लेकिन दोनों के इस रिश्ते को कई लोग ड्रामा कह रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि हिमांशी शो में अपनी दावेदारी बनाए रखने के लिए यह सब कर रही हैं।
[ads1]
दरअसल, बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सबा खान ने ट्वीट कर हिमांशी खुराना पर आसिम की इमेज खराब करने का आरोप लगाया है. सबा ने ट्वीट किया, ‘वो बस अपने लिए जगह बना रही हैं और आसिम की इमेज खराब कर रही हैं।
इस सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं सबा
बता दें सबा खान बिग बॉस 12 में अपनी बहन सोमी खान के साथ आईं थी. दोनों बहनों ने शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को तगड़ी टक्कर दी थी. लोगों को भी सबा और सोमी का परफॉर्मेंस पसंद आया था। हाल ही में जब आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया था तब विकास गुप्ता ने आसिम को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया था।
[ads2]
उन्होंने कहा था कि बिग बॉस के घर के बाहर भी आसिम की गर्लफ्रेंड है. हालांकि आसिम के भाई उमर रियाज और उनकी दोस्त श्रुति तुली ने विकास की बातों को झूठ कहा था. उमर और श्रुति ने कहा था कि आसिम सिंगल हैं।